जनपद पिथौरागढ़ के पिथौरागढ़ फारेस्ट रेंज से की गयी वन्यजीव तस्कर की गिरफ्तारी, बरामद पित्त 1-2 वर्ष पुरानी होने की सम्भावना।।
एसटीएफ व वन प्रभाग की टीमें कर रही विस्तृत पूछताछ , नेपाल के बैतड़ी जिले का रहने वाला है शातिर तस्कर ,कई और लोगों के भी अपराध में शामिल होने की आशंका।।
देहरादून: राज्य में वन्य जीव अंगो की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम व धरपकड़ के क्रम में गठित एसटीएफ की कुमायूँ युनिट द्वारा पिथौरागढ़ वन प्रभाग व WCCB को साथ लेकर एक ऑप्रेशन में आज पिथौरागढ़ फोरेस्ट रेंज स्थित शिलोनी अड़किनी तिराहे के पास से एक वन्यजीव तस्कर शेरी राम पुत्र झुपरी राम निवासी ग्राम रोड़ी देवल, विजुल जिला बेतड़ी अंचल महाकाली ,नेपाल को 02 भालू की पित्त के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार तस्कर लम्बे समय से वन्यजीव अंगो की तस्करी में लिप्त था एसटीएफ की इस कार्यवाही में मुख्य आरक्षी महेन्द्र गिरि व किशोर कुमार की विशेष भूमिका रही।
वन्यजीव तस्करों का लम्बे समय से नेपाल से भारत में वन्यजीव अंगो की तस्करी करने का इनपुट एसटीएफ के पास आया था जिसपर एसटीएफ की टीम को गोपनीय रुप से इसपर कार्यवाही करने हेतु लगाया गया था, आज जब ये तस्कर माल को बेचने के लिए भारत आया तो इसे टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1.शेरी राम पुत्र झुपरी राम निवासी ग्राम रोड़ी देवल, विजुल जिला बेतड़ी अंचल महाकाली नेपाल उम्र 65 वर्ष।
बरामदगी का विवरणः-
02 भालू की पित्त ।