मोबाइल फ्लैश लाइट जलवा कर पीएम मोदी ने किया शुभारंभ
भव्य आयोजन के साथ उत्तराखंड में शुरू हुए 38 में नेशनल गेम्स
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आज से उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत हो गई है। देहरादून के रायपुर स्टेडियम में एक भव्य अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए और उन्होंने खेलों के साथ-साथ शरीर को स्वस्थ रखने के टिप्स भी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों व खिलाड़ियों को दिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के अंत में स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के साथ जुड़कर राष्ट्रीय खेलों के शुरुआत की घोषणा की और इसके लिए उन्होंने दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलवा कर इस मुहिम का हिस्सा बनाया।
इसके पक्ष टी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने राष्ट्रीय खेलों में भाग ले रहे खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।