राष्ट्रपति का दून में “आशियाना”, आम लोग भी कर पाएंगे दीदार

0
8


आम नागरिकों के लिए खुलेगा देहरादून स्थित राष्ट्रपति आशियाना

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 जून को करेंगी लोगों के लिए राष्ट्रपति आशियाना का विधिवत उद्घाटन

राष्ट्रपति आगामी 20 जून को रखेगी 132 एकड़ आधुनिक पार्क की आधार शिला, जो तैयार होकर अगले वर्ष जनता के लिए खोला जायेगा

डीएम के ही आइडिया पर ही हुई थी पार्क की कवायद , डिजाइन, प्लानिंग शुरू

जनवरी बैठक में डीएम ने किया था राष्ट्रपति सचिव को प्रभावशाली आग्रह

अपर सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने दिए निर्देश, मा0 राष्ट्रपति दौरे से पहले सभी तैयारिया पूर्ण करेंगे 

DEHRADUN:  उत्तराखंड देहरादून के राजपुर रोड़ पर स्थित ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना अगले माह जून से आम जनता के लिए खुल जाएगा। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू 20 जून को इसका विधिवत् उद्घाटन करेंगी। राष्ट्रपति सचिवालय के अपर सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने गुरुवार को देहरादून स्थित आशियाना में राष्ट्रपति भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उच्च स्तरीय बैठक लेते हुए सम्बंधितो को समय पर अपने अपने कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। अपर सचिव डॉ. गुप्ता ने राष्ट्रपति आशियाना परिसर के 132 एकड़ क्षेत्रफल में अत्याधुनिक पार्क, 19.5 एकड़ भूमि पर लोवर एस्टेट और 21 एकड़ भूमि पर स्थित राष्ट्रपति आशियाना में संचालित नवनिर्माण कार्याे की प्रगति समीक्षा की और राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे से पूर्व सभी तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। अपर सचिव डा0 गुप्ता ने जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल द्वारा दिए गए सुझाव की सराहना की।

जिलाधिकारी के आइडिया पर ही पार्क की कवायद , डिजाइन, प्लानिंग शुरू हुई थी। जनवरी बैठक में डीएम ने राष्ट्रपति सचिव से इसके लिए प्रभावशाली आग्रह किया था, जिसके फलस्वरूप यह आधुनिक पार्क के आइडिया को प्रोजेक्ट में शामिल किया गया था।

जानिए क्या होगा आशियाना में खास

अपर सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रपति उत्तराखंड को बड़ी सौगात देने जा रही है। देहरादून स्थित राष्ट्रपति आशियाना जहां पहली बार आम जनता के लिए खोला जाएगा, वही आशियाना परिसर में बन रहे अत्याधुनिक पार्क से देहरादून को ग्रीन स्पेस (हरा-भरा स्थान) की बडी सौगात मिलेगी। इससे पूरे शहर और आम लोगों को दीर्घकाल तक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आशियाना परिसर में 132 एकड़ भूमि पर अत्याधुनिक पार्क तैयार किया जा रहा है। मा0 राष्ट्रपति आगामी 20 जून को इसकी आधार शिला रखेंगी। जो कि अगले वर्ष तक तैयार होकर जनता के लिए खोला जाएगा।

इस पार्क में विश्व स्तरीय सुविधाएं, नवीन डिजाइन, टिकाऊ व्यवस्थाओं के साथ साथ हरियाली, स्वास्थ्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भी प्रमुख केंद्र होगा।
राष्ट्रपति आशियाना भवन परिसर में आगंतुक सुविधा केंद्र, एम्फीथिएटर, कला प्रदर्शन, कैफेटेरिया, स्मारिका स्टोर, घोड़ों के अस्तबल के साथ काफी कुछ जनता को देखने को मिलेगा।