कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत हरिद्वार पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़
एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरे की तलाश जारी
घायल बदमाश को इलाज हेतु सरकारी अस्पताल हरिद्वार भेजा गया
नज़ाकत अली पुत्र केसर अली निवासी अहमद नगर नई बस्ती थाना फ़तहगंज पश्चमी ज़िला बरेली
बिना नंबर प्लेट बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार थे पीछे बैठे बदमाश ने जटवाड़ा पुल पर चैकिंग के लिए रोके जाने पर पुलिस टीम पर फायर किया, रेगुलेटर पुल नहर पटरी की ओर भागे, पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में लगी गोली
स्मैक की तस्करी हेतु हरिद्वार आए थे
घायल बदमाश- नजाकत अली पुत्र केसर अली निवासी अहमदनगर नई बस्ती थाना फतेहगंज पश्चिम बरेली उत्तर प्रदेश
101.5 gram स्मैक रिकवरी