लगभग 07 लाख रुपए कीमत की ज्वैलरी तथा नगदी हुई बरामद

0
7

ऋषिकेश क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का 12 घण्टे के अन्दर दून पुलिस ने किया खुलासा

घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गई लगभग 07 लाख रुपए कीमत की ज्वैलरी तथा नगदी हुई बरामद

DEHRADUN: दिल्ली निवासी सिद्धेश्वरी उर्फ शिवानी रावत पुत्री डब्बल सिंह रावत निवासी कम्यूनिटी हॉल वैशाली दिल्ली द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि वे एक विवाह समारोह के बाद रिश्तेदारों को छोड़ने ऋषिकेश बस अड्डे गये थे, जहाँ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका बैग चोरी कर लिया। बैग में उनकी कीमती ज्वैलरी व नगदी थी।

घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु  पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक: 09-05-25 को चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा नटराज चौक के पास जंगलात बैरियर से 02 अभियुक्तों 1- अनिल पुत्र ईश्वर तथा 2- दर्शन पुत्र श्री सोनी को घटना में चोरी की गयी ज्वैलरी (अनुमानित कीमत 07 लाख रुपए) व नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- अनिल पुत्र ईश्वर निवासी म0न0 329 ब्लाक न0-3, ग्राम कनोह, थाना अगरवा, जिला – हिसार, हरियाणा, हाल पता-वार्ड नंबर 14 बरवाला, थाना बरवाला, जिला हिसार, हरियाणा, उम्र 31 वर्ष ।

2- दर्शन पुत्र श्री सोनी निवासी ग्राम हांसी, थाना हांसी, जिला हिसार, हरियाणा, उम्र – 42 वर्ष।

बरामदगी
01- घटना में चोरी की गई ज्वेलरी अनुमानित कीमत 07 लाख रुपये
02- 1100 रु0/- नगद