ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान
भारत के सैन्य ठिकानों पर मिसाइल से किए हमले
वायु रक्षा प्रणाली ने किए सभी मिसाइल निष्क्रिय
भारत के धैर्य की परीक्षा न ले पाक, पाक कर रहा समझौते का उल्लंघन: विदेश मंत्रालय
“ऑपरेशन सिंदूर” से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के उत्तरी पश्चिमी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल से हमले करने का प्रयास किया है। हालांकि भारत की वायु रक्षा प्रणाली के तहत इन मिसाइलों को हवा में नष्ट कर दिया गया।
पहलगाम हमले के बाद जवाब में भारत द्वारा की गई कड़ी कार्रवाई के बाद से ही पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है क्योंकि पाकिस्तान की नाकामी को उसकी धरती पर पलने वाले आतंकी संगठन भी पचा नहीं पा रहे हैं। इधर लाहौर में मिसाइल हमले को पाकिस्तान ने युद्ध की शुरुआत से जोड़ने की कोशिश की है लेकिन भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि मिसाइल हमले के बाद भारत ने अपनी ओर से शुरुआत न करते हुए केवल जवाबी कार्रवाई की है। अपने आतंकी आकाओं को खुश करने के लिए पाकिस्तान ने देर रात मिसाइल से भारतीय सैनिक ठिकानों पर हमले करने का प्रयास किया था।
पाकिस्तान द्वारा छोड़ी गई मिसाइल के कुछ अवशेष अमृतसर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी मिले हैं जिन्हें सेना ने जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया है। भारत द्वारा पहलगाम हमले के बाद आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया लेकिन पाकिस्तान ने इसे कहीं न कहीं युद्ध की शुरुआत मानते हुए युद्ध विराम के विपरीत चलते हुए भारत पर हमले किए हैं।
इधर मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स (MEA) द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव बताया गया है की सेना द्वारा केवल पहलगाम हमले का जवाब दिया गया है और जो भी परिस्थितियों सामने आई है वह पहलगाम प्रकरण के बाद ही शुरू हुई है, लेकिन पाकिस्तान सेना द्वारा आतंकी संगठनों के खिलाफ कोई भी करवाई ना करते हुए भारत से युद्ध लड़ने की परिस्थितियों पैदा की जा रही है।
इधर विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रेस वार्ता में यह स्पष्ट किया है कि “ऑपरेशन सिंदूर” में जो मारे गए वह सब आतंकवादी थे और पाकिस्तान चाहे तो पहलगाम हमले की जांच के लिए अपनी टीम को भारत भेज सकता है। मंत्रालय ने यह भी सवाल उठाए कि आतंकियों की जनाजे में पाक सेना की उपस्थिति के क्या मायने हैं?